इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दीपावली पर्व के अवसर पर कुम्हारों द्वारा पारंपरिक रूप से मिट्टी के दीये बनाकर बाजारों में विक्रय के लिए लाने की परंपरा को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने बड़ी पहल करते हुए मिट्टी के दियों की बिक्री को कर मुक्त कर दिया है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
एडीएम रोशन राय ने बुधवार को बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और परंपरागत व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मिट्टी के दीये के विक्रय में किसी प्रकार की बाधा न आए। ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी तरह का कर वसूल नहीं किया जाये, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश में संबंधित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीणों व कुम्हारों को मिट्टी के दीये बाजारों में बेचने के लिए किसी भी प्रकार की रोक-टोक न हो। साथ ही पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अनुकूल इन पारंपरिक दीयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आमजन को प्रेरित करने की बात भी कही गई है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश की प्रतियां पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत, नगर निगम, उप पुलिस अधीक्षक, जनपद पंचायतों सहित सभी संबंधित विभागों को भेजी गई हैं ताकि निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके। प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अधिक से अधिक पारंपरिक गोबर एवं मिट्टी के दीयों का उपयोग करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय कारीगरों को भी लाभ मिल सकें।
You may also like
BSSC Vacancy 2025: बिहार में 23000+ पदों पर सरकारी नौकरी, इंटर लेवल भर्ती में फिर शुरू हुए आवेदन
दिवाली के अगले दिन कार्तिक अमावस्या! 21 अक्टूबर को ये पूजा से मिलेगी धन वर्षा
Prashant Kishor Will Not Contest The Elections : प्रशांत किशोर खुद नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, जन सुराज पार्टी के लिए 150 सीट जीतने का निर्धारित किया लक्ष्य
बिग बॉस 19 में मालती चाहर बनाम नेहल: कपड़ों पर तंज से बिगड़ा मामला, घरवाले हुए आगबबूला
धनतेरस 2025: लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाएंगी! इन 6 चीजों को घर लाएंगे तो भूलेंगे सब शुभ फल