पूर्वी चंपारण। भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के मैत्री पुल के समीप एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ की टीम ने बुधवार की रात कार्रवाई करते हुए एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है,जो एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम के रूप में हुई है।
एसएसबी टीम ने युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद उसको रोक कर पूछताछ की,तो पता चला कि आरोपी युवक सीतामढ़ी निवासी एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी(काल्पनिक नाम) को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था। लड़की ने खुलासा किया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और 22 अगस्त को योजना बनाकर उसे घर से भगा लिया।
इसके बाद चार पांच दिनों तक बेतिया में अपने रिश्तेदार के घर में रखा और फिर उसको नेपाल ले जा रहा था।लड़की की पहचान छिपाने के लिए आरोपी जहांगीर ने उसे बुर्का पहनाया,हालांकि बार-बार बुर्का संभालने के कारण संदेह के आधार एसएसबी ने मामला को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि जहांगीर ने नेपाल जाकर शादी करने और फिर नौकरी करने की बात कही थी।
जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त लड़की के परिजनो ने सीतामढी के पुनौरा थाना में 26 अगस्त 2025 को अपहरण की प्राथमिकी संख्या 189/25 दर्ज करायी है। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के प्रभारी विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी,मानव तस्करी रोधी इकाई के महिला सिपाही नीतू कुमारी, प्रियंका नायक, कामनी कुमारी एवं कविता के साथ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, राज गुप्ता तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह शामिल थे। टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
You may also like
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच 5 रुपए से कम वाले इन पेनी स्टॉक्स ने दिखाई मजबूती, एक दिन में 13% तक की तेजी
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम`
वित्त मंत्री सीतारमण ने अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए सरकार के पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन: फियो
धमतरी में भाजपा पार्षदों ने की कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
उच्च न्यायालय में नवनियुक्त न्यायाधीशों का हुआ स्वागत एवं अभिनन्दन