धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा सेक्टर-3 स्थित लुब्रिकेंट आॅयल बनाने वाली शिवम इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। गुरुवार को आग पूरी तरह बुझने के बाद जब फैक्टरी परिसर में जांच की गई, तो आयल टैंकर के अंदर दो कंकाल मिले।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फैक्टरी के ही कर्मचारी थे, जो आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 8 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट आॅयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे मिले। बचाव दल ने मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
You may also like

'वंदे मातरम्' केवल शब्दों का संग्रह नहीं, अमित शाह बोले- ये भारत की आत्मा का स्वर, जानें रेखा गुप्ता, शिवराज ने क्या कहा

हरियाणा की तरह बिहार में भी वोट चोरी... बीजेपी पूर्व सांसद के दो जगहों पर मतदान पर राहुल गांधी का आरोप

Elon Musk Pay Package: ₹240000000000 एक दिन की तनख्वाह! एलन मस्क को मिलेगा रेकॉर्ड 1 ट्रिलियन डॉलर सैलरी पैकेज

गाजियाबाद: थाने से ले जाकर फर्जी एनकाउंटर में गिरफ्तारी, जाल में खुद ही फंसे SHO, कोर्ट का सख्त एक्शन

Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप विजेता टीम को टाटा मोटर्स का बड़ा तोहफा; हर खिलाड़ी को मिलेगी 20 लाख की ये कार




