भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत देरी गांव में शुक्रवार की रात कर्ज से परेशान एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र हैं। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
ग्राम देरी निवासी किसान ओमप्रकाश अहिरवार (35) ने खेती के लिए ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था। लगातार फसल खराब होने के कारण वे किश्त नहीं चुका पाए। दो दिन पहले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और 30-40 हजार रुपये की किश्त जमा करने का दबाव बनाया। किश्त नहीं चुकाने पर ट्रैक्टर ले जाने की धमकी दी गई थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात ओमप्रकाश के परिवार ने भोजन किया, जिसके बाद जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे लोग रात में अस्पताल नहीं जा पाए। शनिवार सुबह के समय घर के दरवाजे देर तक नहीं खुले तो ग्रामीणों ने उनके गेट खुलवाए, तब पता चला कि उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। ग्रामीण चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश और उनके दो वर्षीय छोटे बेटे निहाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नीनंदिनी (29) और बड़े बेटे तनिष्क का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
You may also like
भारतीय फुटबॉल को जूनियर स्तर पर मजबूत करने की जरुरत : बाइचुंग भूटिया
महाराष्ट्र : भारत-पाक मैच का फायदा उठाकर चोरों ने 5 लाख कैश उड़ाए, पुलिस ने दबोचा
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिल रही सस्ती दवाओं से आमजन को बड़ी राहत
अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन सुरंग का किया उद्घाटन, कहा- 'पहला चरण 2027 में होगा शुरू'
भारत आने वाले 25 प्रतिशत चिकित्सा पर्यटक तमिलनाडु आते हैं, यह गर्व की बात : स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम