नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया। भाजपा ने आज सुबह एक्स पर लिखा, '' मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।''
सनद रहे वीर सावरकर पहले ऐसे पहले देशभक्त हैं, जिन्होंने एडवर्ड सप्तम के राज्याभिषेक समारोह का उत्सव मनाने वालों को त्र्यम्बेकश्वर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कहा था कि गुलामी का उत्सव मत मनाओ। यह भी इतिहास में दर्ज है कि विदेशी वस्त्रों की पहली होली पुणे में 07 अक्टूबर, 1905 को वीर सावरकर ने जलाई थी। इसीलिए अगर स्व के आलोक में तप, त्याग और तितिक्षा जैसे गौरवशाली भारतीय मूल्यों को मिट्टी में गूंथकर यदि एक हिंदुत्व की मूर्ति गढ़ी जाए, तो उस मूर्ति का नाम होगा वीर विनायक दामोदर सावरकर होगा। वीर सावरकर वही क्रांतिवीर हैं जिन्हें ब्रितानी हुकूमत ने क्रांति के अपराध में काला-पानी का दंड देकर 50 वर्ष के लिए अंडमान की सेलुलर जेल डाल दिया था।
You may also like
पीरियड्स कोई समस्या नहीं, जागरूकता की कमी है : करीना कपूर
नोएडा : चार साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद : कैलाश मानसरोवर भवन का प्रमुख सचिव पर्यटन ने किया निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
'अनुपमा' फेम शिवम खजूरिया ने बताया, क्या है उनके टैटू के पीछे की कहानी
पवन कल्याण स्टारर 'हरि हर वीरा मल्लू' का चौथा गाना 'तारा-तारा' रिलीज