
पटना। बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर बुधवार एक महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर खुद भी खा लिया। इस घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मुताबिक डाउन प्लेटफर्मा पर चार बच्चों के साथ महिला के तड़पने की खबर आई थी। आरपीएफ ने तुरंत सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें पांच वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, तीन वर्षीय राधा कुमारी और एक वर्षीय शिवानी कुमारी शामिल है।
वहीं छह वर्षीय रितेश कुमार और इन बच्चों की 40 वर्षीय मां सोनिया की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर , एस आई इंदल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुड़ गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। सोनिया देवी का मायका नालंदा जिला में है।
You may also like
ट्रेन में सिर्फ 2 टिकट कंफर्म, अब कैसे होगा सफर? जानें भारतीय रेलवे का नया नियम
गर्दन की चर्बी से छुटकारा, इन देसी नुस्खों से बनाएं सुराही जैसी पतली गर्दन
गर्मी में रहें तरोताजा और स्वस्थ, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
फराह खान की होली पर विवादित टिप्पणी से सोशल मीडिया पर बवाल
5 सलाद जो गर्मी में देंगे ठंडक और सेहत का खजाना!