नवी मुंबई। पनवेल महानगरपालिका (PMC) को महाराष्ट्र सरकार की ओर से ”माझी वसुंधरा अभियान-ग्रीन सक्सेस स्टोरी अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीसरे लगातार वर्ष दिया गया। यह पुरस्कार मंगलवार, (14 अक्टूबर) को मुंबई के बॉम्बे एक्ज़िबिशन सेंटर, गोरेगांव में आयोजित समारोह में राज्य क्लाइमेट एक्शन सेल के निदेशक अभिजित घोरपड़े द्वारा प्रदान किया गया।
महानगरपालिका की ओर से पुरस्कार नगर आयुक्त और प्रशासक मंगेश चितळे की तरफ से उप-आयुक्त स्वरूप खारगे, पर्यावरण विभाग प्रमुख मनोज चव्हाण और माझी वसुंधरा सलाहकार युवराज झुरंगे ने ग्रहण किया। पीएमसी ने पिछले वर्षों में सतत पर्यावरणीय पहल, जैसे वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और हरित क्षेत्र विस्तार के माध्यम से शहर को स्वच्छ और हरित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस उपलब्धि ने स्थानीय प्रशासन की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाया है।
इस मौके पर पनवेल महानगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लगातार पर्यावरण संरक्षण प्रयासों और समुदाय की भागीदारी को मान्यता देने का प्रतीक है और भविष्य में भी ऐसे परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की` फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज` है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: पिता की क्रूरता ने उठाए सुरक्षा के सवाल