
नागौर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेन हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति नवरतन पंवार की मौके पर ही मौत हो गई। नवरतन मूल रूप से मूंडवा निवासी था और वहीं फोटोस्टेट की दुकान चलाता था। हादसा तब हुआ, जब भगत की कोठी से जम्मूतवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19225) प्लेटफॉर्म पर आई और नवरतन उसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवरतन प्लेटफॉर्म पर खड़ा था और ट्रेन के आने के समय वह किसी कारणवश पटरियों के पास पहुंच गया, जहां वह ट्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि नवरतन के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और जीआरपी चौकी प्रभारी रामेश्वर लाल तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मोबाइल और मेड़ता की सामान्य यात्रा टिकट बरामद हुई, जिसके आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। नवरतन के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामेश्वर लाल ने बताया कि शव को पं. जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल नागौर की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
You may also like
मिसरी ने तस्वीर दिखाकर पूछा- 'आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी फौज क्या कर रही थी?'
हरियाणा में मौसम का अलर्ट, आंधी से बचने के आसान उपाय
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, ˠ
अर्जुन कपूर ने दादी की याद में साझा की भावनाएं, जानें उनकी सीख और प्यार भरे पल
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना रेल मार्ग से जुड़ेंगे, नए रेल मार्ग के सर्वे को सुकमा पहुंची रेलवे की टीम