पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया। मंगलवार को 122 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम और सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है।
पहले चरण की तुलना में इस बार सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी
बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह से पुख्ता कर दिए गए हैं। पहले चरण की तुलना में इस बार सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की गई है। डीजीपी ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है।
भारत-नेपाल सीमा से सटे 7 जिलों में खास सुरक्षा व्यवस्था
इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, जिसके चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। वहीं, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से लगे जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
शनिवार से सील की गई अंतरराष्ट्रीय सीमा
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को शनिवार से पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि अंतरराज्यीय सीमाएं रविवार शाम तक बंद कर दी जाएंगी। डीजीपी ने कहा कि दूसरे चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 1,650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त राज्य पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां भी प्रत्येक जिले में भेजी गई हैं ताकि हर मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
You may also like

शादीशुदा रेणुका शहाणे के सामने प्रोड्यूसर ने साथ रहने का रखा था प्रपोजल, अब किया खुलासा- मां और मैं हैरान रह गए

इस्लामिक देश ईरान में भीषण सूखा, राष्ट्रपति ने कहा- राजधानी करना पड़ सकता है खाली, सांसद ने महिलाओं पर मढ़ा दोष

350 किलो RDX,2 AK47, गोला-बारूद... फरीदाबाद में डॉक्टर के घर छापा, मिला आतंक का सामान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मारा था छापा

Delhi AQI: दम घोंटू हवा ने किया परेशान, आखिर हाईब्रीड मोड पर क्यों नहीं चल रहे स्कूल

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर करें लड्डू गोपाल की पूजा, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद




