
मुंबई। मुंबई पुलिस ने चेंबूर इलाके में ‘बार एंड रेस्टोरेंट’ की आड़ में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरसीएफ और तिलक नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ‘प्रमिला बार एंड रेस्टोरेंट’ से बार मालिक, मैनेजर और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आठ महिलाओं को रेस्क्यू भी किया है।
आरसीएफ थाने के पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चेंबूर के आरसी मार्ग स्थित प्रमिला बार एंड रेस्टोरेंट में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। जानकारी की पुष्टि के लिए आरसीएफ और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जिसके तहत पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को बार में भेजा ताकि सच्चाई सामने आ सके।
फर्जी ग्राहक बनकर सौदा किया पक्का!
फर्जी ग्राहक ने बार मैनेजर निशिकांत सदानंद साहू से संपर्क किया तभी बातचीत के दौरान मैनेजर ने बताया कि यौन सेवाओं का शुल्क एक हजार रुपये होगा।फर्जी ग्राहक ने हामी भरी और उसे बार की पहली मंजिल पर ले जाया गया। वहां उसने ड्रिंक का ऑर्डर दिया। कुछ देर बाद एक महिला बारटेंडर उसके पास आई और अश्लील हरकतें करने लगी। इसी दौरान पुलिस की टीम ने तुरंत बार में छापा मारा और पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। मानखुर्द स्थित अंबेडकर नगर निवासी 41 वर्षीय महिला को फर्जी ग्राहक से रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। पुलिस ने वह रकम सबूत के तौर पर जब्त कर ली।
पुलिस ने 8 महिलाओं को किया रेस्क्यू
छापे के दौरान बार में कुल आठ महिलाएं पाई गईं जो कथित रूप से इस अवैध गतिविधियों में शामिल थीं। ये महिलाएं चेंबूर, तिलक नगर, मानखुर्द और उल्हासनगर जैसे अलग-अलग इलाकों की रहने वाली हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में पहले से इस काम में लिप्त कुछ लोगों ने उन्हें इसमें धकेला। महिलाओं को तुरंत सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया और उन्हें काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बार मैनेजर निशिकांत साहू ने स्वीकार किया कि वह बार मालिक वसंत चंद्रशेखर शेट्टी के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रहा था। दोनों ने महिलाओं से संपर्क साधने और ग्राहकों से पैसे लेकर उन्हें भेजने की बात कबूल की। पुलिस ने इस मामले में बार मालिक वसंत शेट्टी, मैनेजर निशिकांत साहू और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। सभी पर भारतीय दंड संहिता 370 (IPC) की संबंधित धाराओं और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य रैकेट का पता लगाने में जुटी है।
You may also like
Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, प्रातः कालीन पदयात्रा में अब...
Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल
लखनऊ: चिनहट में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, चार घायल
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी` में कोई हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
गाजा में अब शांति! हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान