
पूर्वी चंपारण। जिले के संग्रामपुर थाना में पिछले नौ माह से पदस्थापित दारोगा मशरूर आलम को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल दारोगा मशरुर आलम का वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल था,लिहाजा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने उक्त वीडियो की जांच की,और सही पाया लिहाजा डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने रिश्वत लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है,वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भष्ट्र दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दारोगा मशरुर आलम को संग्रामपुर थाना के हाजत मे रखा गया है।गुरूवार को आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि भष्ट्र आचरण,कर्तव्यहीनता व स्वेच्छारिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी।
You may also like
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी