देहरादून, । उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर को प्रदेशभर में भव्य रजत जयंती उत्सव का मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित होगा। साेमवार काे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियाें काे जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के बाद सीधे एफआरआई पहुंचे और रजत जयंती उत्सव का मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सान्निध्य में यह रजत जयंती समारोह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा। इस अवसर पर सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी एवं शासन-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
You may also like

Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

उत्तराखंड:चमोली में ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाएं बन रहीं सशक्त, आर्थिक रूप से हो रही मजबूत

इंदौरः ऑनलाइन फ्रॉड शिकायतों में क्राइम ब्रांच की प्रभावी कार्यवाही

उज्जैनः संभागायुक्त और कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ किया विभिन्न परियोजनाओं का भ्रमण




