
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में मुंबई-नासिक हाईवे पर दोहले गांव के पास शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह राजेश अधिकारी (39) अपनी बेटी वेदिका अधिकारी (11) के साथ मंदिर में दर्शन कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोहले गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद पिता-पुत्री दोनों ट्रक की चपेट में आ गए , जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। राजेश अधिकारी शाहपुर तहसील के सरलम्बे गांव के निवासी थे, इसके कारण गांव में शोक व्याप्त है।
You may also like
पोते` ने शिफ्ट` करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी, बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ, सरकार ने दिया अब तक का बड़ा...
मोदी के बाद भारत का अगला PM कौन? चौंकाने वाला सर्वे उजागर करता है जनता की पसंद!
घरवालों को देता` नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
फरीदकोट में 12 किलो हेरोइन बरामद, दो तस्कर पकड़े गए