
जोधपुर । श्री जागृति संस्थान की ओर से डॉ. मदन सावित्री डागा साहित्य भवन में संस्थान के संस्थापक दिलीप कुमार पुरोहित का राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल भटनागर, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रदीप शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्याम गुप्ता शांत ने की। संस्था के प्रतिनिधि की ओर से संस्था के अध्यक्ष राजेश भैरवानी मंच पर विराजमान थे।
पुस्तक विमोचन के दौरान मंच पर राखी पुरोहित, दिलीप कुमार पुरोहित, हर्षदसिंह भाटी, राजेश भैरवानी, एनडी निंबावत, किशनलाल गर्ग, सुरेश राठी, प्रदीप शर्मा, मिश्रीलाल पंवार, राजेंद्र खिंवसरा, नीलम व्यास स्वयंसिद्धा, श्याम गुप्ता शांत मौजूद थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार नीलम व्यास स्वयंसिद्धा ने पत्रवाचन किया।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्था का परिचय भी दिया। यशोदा माहेश्वरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस मौके संस्था के संरक्षक भीमराज सैन ने दिलीप कुमार पुरोहित पर कविता का वाचन किया। कार्यक्रम में श्री जागृति संस्थान के नेतृत्व में दिलीप कुमार पुरोहित को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। वहीं भैरवानी ने पुरोहित को मनी प्लांट का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
You may also like
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान