नई दिल्ली । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' के अंतर्गत निर्माण भवन और विदेश मंत्रालय भवन के पास सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा, राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने श्रमदान कर सड़क की सफाई की। मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी भागीदारी रही।
इस अभियान के बाद एक्स पर नड्डा ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर, 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा - 2025' अभियान में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि यह पहल स्वच्छता ही सेवा अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए सामुदायिक भागीदारी और नागरिक कार्रवाई को बढ़ावा देना है। मंत्रालय के सभी प्रभागों और अनुभागों के कर्मचारियों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और राष्ट्रव्यापी अभियान की भावना में योगदान दिया।
You may also like
सोमेश्वर महादेव मंदिर में फिर आयोजित हुआ भेड़ मेला
अग्नि-प्राइम लॉन्च: भारत की तकनीक और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बढ़त
सरकारी कार्यक्रम में PM मोदी की मौजूदगी पर अशोक गहलोत ने क्यों जताया रोष, कांग्रेस नेताओं की नाराज़गी के पीछे क्या है कारण?
राजस्थान में हैवानियत ने लांघी सारी सीमाएं! टीचर ने छात्रा को दवा दिलाने के बहाने किया रेप, जांच में जुटी पुलिस
आरपीएससी सहायक अभियंता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी