
जयपुर । जवाहर कला केन्द्र में शुक्रवार से 'रंगरीत कला महोत्सव' की शुरुआत होने जा रही है। जेकेके द्वारा रंगरीत कला संस्थान के सहयोग से होने वाले महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा, इसका संयोजन वैदिक चित्रकार रामू रामदेव करेंगे।
2 से 11 मई तक कला गुरु और युवा कलाकार रामायण, महाभारत, पर्यावरण, संस्कृति जैसे विषयों पर चित्र बनाएंगे। प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार युवाओं व बच्चों को रंगों की रीति समझाएंगे और चित्रकला के संस्कार देंगे। कला गोष्ठियों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। चित्रकला से जुड़े विद्यार्थियों व कलाकारों के लिए कार्यशालाएं आयोजित होंगी जिनमें पारंपरिक चित्रण शैली, स्केचिंग, लाइन वर्क और रंग संयोजन का प्रशिक्षण मिलेगा। 10 मई से 18 मई तक गोविंद रामदेव और रामू रामदेव की दुर्गा सप्तशती पर आधारित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगेगी। वहीं महोत्सव के दौरान निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी 12 से 18 मई तक दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।
You may also like
आखातीज पर शादी से पहले नाबालिग दुल्हन घर से भागी, बारात बैरंग लौटी
भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएं 5 लाख रुपये का इनाम
परंपरागत मौसम के पूर्वानुमानों के तहत प्रकृति ने दिए अच्छे जमाने के संकेत
निवेश के माध्यम से रोजगार सृजन और राजस्व वृद्धि हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
डाक विभाग ने आरम्भ की ज्ञान पोस्ट सेवा : किफायती दामों पर भेज सकेंगे शैक्षणिक पुस्तक और सामाजिक-सांस्कृतिक साहित्य