Next Story
Newszop

Banswara में फर्जी विज्ञापन से कॉल गर्ल मुहैया कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी मामला, 2 शातिर गिरफ्तार

Send Push

बांसवाड़ा और मोटागांव थाने की साइबर थाना टीम ने फर्जी विज्ञापन देकर कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 13 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन और 11,000 रुपये जब्त किये गये।

साइबर थाना प्रभारी देवीलाल मीना ने बताया कि कार्यालय महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम राजस्थान जयपुर से संदिग्ध बैंक खातों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मिले थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, एएसपी राजेंद्र भारद्वाज, उप अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में साइबर थाना प्रभारी अंबालाल व मोटागांव थाना प्रभारी के सहयोग से टीम गठित की गई। जांच के बाद टीम ने दो साइबर ठगों सतीश पाटीदार पुत्र पश्चिमी पाटीदार और मिथुन पुत्र प्रेमदास वैष्णव निवासी करना को गिरफ्तार किया।

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे होटलों में एस्कॉर्ट सर्विस (कॉल गर्ल्स) उपलब्ध कराने के नाम पर इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों पर खूबसूरत लड़कियों की फोटो अपलोड कर फर्जी विज्ञापन देते थे। इसके बाद उस पर फर्जी व्हाट्सएप नंबर दिखाकर देश के विभिन्न राज्यों से लोगों को वेबसाइट पर दिखाए गए व्हाट्सएप नंबरों पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैसेज, कॉल और लड़कियों के फोटो भेजते थे और फर्जी अकाउंट डिटेल भेजकर रजिस्ट्रेशन चार्ज, सिक्योरिटी चार्ज, सर्विस चार्ज, होटल चार्ज के नाम पर एडवांस पैसे ले लेते थे।

10 लाख से अधिक की धोखाधड़ी
ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी जरूरतमंद लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम पर जारी सिम कार्ड, बैंक खाते और एटीएम कार्ड प्राप्त करते थे और फिर इन बैंक खातों में धोखाधड़ी का पैसा जमा कर देते थे और फिर एटीएम से निकाल लेते थे। जानकारी सामने आई है कि अब तक उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों के विभिन्न पुलिस थानों में 10 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। यह भी पता चला है कि 10 लाख रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी की गई है। दोनों आरोपी 2021-22 से इस साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले की अभी जांच चल रही है।

Loving Newspoint? Download the app now