भोपाल, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (टीएमजेड) बनाया जाना प्रस्तावित है। यह टीएमजेड करीब 350 एकड़ जमीन पर बनेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में सोमवार को प्रदेश में दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन - टीएमजेड) की स्थापना एवं इसके क्रियान्वयन के संबंध में बैठक में दी गई।
टेलीकॉम सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि दूरसंचार सुविधाओं का विकास एवं विस्तार आज की बड़ी जरूरत है। टेलीकम्यूनिकेशन सुविधाओं को बेहतर बनाकर प्रदेश के हर क्षेत्र और केंद्रीय दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ग्वालियर, जबलपुर जैसे क्षेत्रों में टेलीकॉम सेक्टर के विकास की असीम संभावनाएं हैं। आगामी 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन के निर्माण के लिए बड़े लैंड बैंक की आवश्यकता होगी।
निवेशकों से कहा गया कि कम जमीन में ज्यादा निर्माण इकाइयां स्थापित करने से लागत भी कम होगी और प्रबंधन में भी आसानी होगी। निवेशक इसी दिशा में आगे बढ़ें। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर जिले में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (टीएमजेड) बनाया जाना प्रस्तावित है। यह टीएमजेड करीब 350 एकड़ जमीन पर बनेगा।
इस टीएमजेड में टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी सभी एसेसरीज (सहायक उपकरण), सिस्टम्स, कम्पोनेंट्स, वाईफाई, ऑप्टिकल्स, मोबाइल डिवाइस, सिम कार्ड, एंटीना, टेलीकॉम चिप्स सहित टेलीकॉम सेक्टर में नई 6जी टेक्नोलॉजी के लिए अनुसंधान एवं विकास के कार्य भी किए जाएंगे। टेलीकॉम सेक्टर की डिक्सॉन, वॉयकॉन, आईबीएम, निक्सन एवं एरिक्सन जैसी सभी बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने के लिए आएंगी। इससे प्रदेश में टेलीकॉम सेक्टर का विस्तार होगा और सेवाएं भी बेहतर होंगी।
--आईएएनएस
एसएनपी/डीएससी
You may also like
बोकारो वन भूमि घोटाले में झारखंड और बिहार में ईडी का छापा
आईजीआई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 91 लाख की विदेशी मुद्रा पकड़ी, दो यात्री गिरफ्तार
डीआरडीओ ने तैयार की लेज़र से ड्रोन को राख करने की टेक्नोलॉजी, भारत चुनिंदा देशों में शामिल
तरनतारन पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ड्रग और हथियार तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ι