राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के अंतर्गत चयनित यात्रियों की पहली एसी ट्रेन 'राजस्थान वाहिनी भारत गौरव ट्रेन' दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम-मदुरै के लिए रवाना हुई। संसदीय कार्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 776 वरिष्ठ नागरिक सवार हुए हैं।
दुर्गापुरा से ट्रेन रवाना
मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि जयपुर, कोटपूतली-बहारोड, खैरथल-तिजारा जिलों के कुल 500 यात्री दुर्गापुरा से रवाना हुए। इसके अलावा, भरतपुर संभाग के 100 यात्री सवाई माधोपुर से और कोटा संभाग के 176 यात्री सोगरिया रेलवे स्टेशन, कोटा से रवाना हुए।
ट्रेन 8 सितंबर को वापस जयपुर पहुँचेगी
यह ट्रेन 3 सितंबर को रामेश्वरम पहुँचेगी, जहाँ वरिष्ठ नागरिक 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद, उन्हें धनुषकोडी स्थित मंदिर के दर्शन कराए जाएँगे। अगले दिन, सभी यात्रियों को रामेश्वरम से ट्रेन द्वारा मदुरै लाया जाएगा, जहाँ वे मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद, ट्रेन पुनः रवाना होगी और 8 सितंबर को जयपुर पहुँचेगी।
इस अवसर पर, जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और उनके लिए तीर्थयात्रा जीवन भर की आस्था और भक्ति से जुड़ा एक अनुभव है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारे बुजुर्ग अपनी धार्मिक यात्रा सुरक्षित, सम्मानजनक और सुखद वातावरण में पूरी कर सकें।
You may also like
FASTag Annual Pass: इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा FASTag वार्षिक पास, जान लें कारण
दवाएं` छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
बरसात आते ही आपके भी झड़ने लगते है बाल, तो करें ये आयुर्वेदिक इलाज
Weather Update – दिल्ली समेत इन राज्यों की हालत बिगाडी बारिश ने, जानिए मौसम का हाल
Asia Cup 2025- भारत के ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे एशिया कप के लिए UAE, जानिए इनके बारे में