Next Story
Newszop

मदन राठौड़ ने BSF जवानों को दी बधाई, उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान पर जताई आपत्ति

Send Push

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार (13 मई) को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। राठौड़ सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मिलने के लिए बल के उत्तरी मुख्यालय पहुंचे। जहां राठौड़ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बीएसएफ जवानों को बधाई दी और उन्हें मिठाई भी खिलाई। मदन राठौड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर-बाड़मेर सांसद उम्मेदराम बेनीवाल के विवादित बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सांसद बार-बार सवाल उठा रहे हैं।

"संसद में बैठे लोगों को सुरक्षा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए"
उन्होंने कहा, "संसद जैसी प्रतिष्ठित संस्था में बैठे व्यक्ति को देश की सुरक्षा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस के कुछ सांसद अभी भी सवाल पूछ रहे हैं। क्या वे उन बहनों से पूछने गए थे जिनका सिंदूर छीना गया था? अगर उनमें हिम्मत है तो जाकर आम लोगों से पूछें।"

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- ऐसे सांसदों को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उम्मेदराम बेनीवाल जैसे सांसद के बयान का समर्थन नहीं करना चाहिए।

ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को पनाह देने वालों का सफाया किया गया- राठौर
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को जन्म दिया, आतंकवादियों को पनाह दी और उन्हें प्रशिक्षित किया। लेकिन भारत सरकार और हमारी सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवादियों को पनाह देने वाले लोगों का भी सफाया कर दिया। उन्होंने इस ऑपरेशन को भारतीय सेना की सर्जिकल क्षमता और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक बताया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी आदि मौजूद रहे.

Loving Newspoint? Download the app now