राजस्थान में अगले कुछ दिनों में फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार हैं। तेज गर्मी के कारण दिन में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं, वहीं रात में उमस से बेचैनी बढ़ रही है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है। कल यानी सोमवार को राजधानी जयपुर में भी तापमान 41.5 रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है। इसके कारण आने वाले समय में प्रदेश में गर्म हवाओं का असर और बढ़ने वाला है। दोपहर के समय लोगों को तेज लू का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश में लू का कहर जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर लू दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। वहीं, सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 17.7 दर्ज किया गया।
जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री, अलवर में 40.6 डिग्री, जयपुर में 41.4 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 41.2 डिग्री और माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तीन-चार दिन तक राहत नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी तीन-चार दिन में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है तथा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक रह सकता है।
You may also like
IPL 2025: मार्करम-मार्श ने दिखाई दमखम, लेकिन मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने लखनऊ को 159 पर रोका
कर्नाटक में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं, उनसे स्टेटस लेना चाहिए वापस : सीटी रवि
शनचो-20 मिशन का अंतिम संयुक्त अभ्यास पूरा
पहलगाम आतंकी हमला : सेना ने स्थापित किया कंट्रोल रूम, इलाके में घेराबंदी शुरू
यश राज फिल्म्स ने 'सैयाारा' का पोस्टर और रिलीज़ डेट की घोषणा की