राजस्थान की जेलों से इन दिनों फिल्मी स्टाइल में कैदियों के भागने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिले में दो कैदी मांडलगढ़ कोर्ट की दीवार फांदकर जंगल में गायब हो गए। पुलिस अभी उनकी तलाश कर ही रही थी कि रात को राजसमंद के कुंवारिया से एक और कैदी के भागने की खबर आई। बताया गया कि थाने की सफाई करते समय चोरी का आरोपी कन्हैयालाल लॉकअप से फरार हो गया। फिलहाल उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही इस लापरवाही पर रिपोर्ट भी मांगी जा रही है।
आरोपी करते थे जेवर लूट की वारदात
बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया, 'बीगोद थाना क्षेत्र में महिला-पुरुषों के गले में पहने जाने वाले सोने के माडल (रामनवमी) चोरी के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के 26 वर्षीय दिलीप कंजर और 19 वर्षीय सोनू कंजर (सुनील) को गिरफ्तार किया गया है। भीलवाड़ा पुलिस दोनों बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए चित्तौड़गढ़ से लेकर आई थी। मंगलवार को दोनों आरोपियों को एएसआई प्रहलाद और कांस्टेबल हरिराम व जयप्रकाश के साथ मांडलगढ़ एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया था। लेकिन पेशी से पहले ही दोनों आरोपी कोर्ट की दीवार फांदकर भाग निकले। दोनों आरोपियों के साथ आए एएसआई और दो पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी भागने में सफल रहे।
एएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया, 'बीगोद थाना पुलिस मंगलवार को क्षेत्र में चोरी के दो आरोपियों को लेकर मांडलगढ़ कोर्ट पहुंची। लेकिन पेशी के दौरान दोनों आरोपी कोर्ट की दीवार फांदकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पूरे भीलवाड़ा जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। दोनों आरोपियों को पेशी पर ले जाने वाले बिगोद थाने के एएसआई प्रहलाद और दो पुलिस कांस्टेबल हरिराम और जयप्रकाश की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।'
पानी की बोतल लेने गया था कांस्टेबल
जानकारी के अनुसार, एएसआई शर्मा कोर्ट रूम में थे, जबकि दोनों आरोपी बाहर पुलिस कांस्टेबल की निगरानी में बेंच पर बैठे थे। दोपहर कोर्ट का समय खत्म होने से कुछ देर पहले एक कांस्टेबल बोतल लेकर पानी लेने गया। इसी दौरान बदमाशों ने मौका पाते ही कोर्ट की दीवार फांदकर जंगल में भाग गए। इस दौरान वहां मौजूद कांस्टेबल ने उनका पीछा करने की कोशिश की। लेकिन वह जमीन पर गिर गया। पीछे से पानी लेने गया कांस्टेबल भी बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन इससे पहले कि वह उन्हें पकड़ पाता, दोनों जंगल में गायब हो गए।
सोनू कंजर पर 15 से अधिक मामले दर्ज
दोनों बंदियों पर अलग-अलग थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो दोनों बदमाशों ने राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर के साथ ही मध्य प्रदेश के नीमच में चोरी, सेंधमारी और लूट की वारदातें कबूल की हैं। सोनू कंजर ने इस साल अब तक आठ से अधिक वारदातें की हैं।
You may also like
GT vs MI, IPl 2025: कुसल मेंडिस IN जोस बटलर OUT, एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है Gujarat Titans की प्लेइंग XI
हत्या की आरोपित केमेस्ट्री प्रोफेसर की हाईकोर्ट में ऐसी दलील कि जज साहब भी हैरान
Pakistan के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर अब कबूल ली है ये बात
होटल से यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार
बिजली के पाेल से टकराई बाइक, युवक की माैत