राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों के आवागमन में एक अहम बदलाव किया गया है। आज, 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, इन दोनों ट्रेनों का कोटा से ठहराव हटा दिया गया है। यह एक अस्थायी व्यवस्था है और तकनीकी कार्य के कारण यह बदलाव किया गया है।
इन 4 ट्रेनों का रूट बदला
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि 10 सितंबर से भोपाल-जोधपुर और जबलपुर-अजमेर ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसी तरह, जोधपुर-अजमेर और अजमेर-जबलपुर ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ये चारों ट्रेनें 4 अक्टूबर तक कोटा में नहीं रुकेंगी।
कोटा के पास सोगरिया स्टेशन पर व्यवस्था
रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए कोटा की बजाय सोगरिया स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव की व्यवस्था की है। अब ये सभी 4 ट्रेनें 4 अक्टूबर तक सोगरिया स्टेशन पर रुकेंगी। भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14814) 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दोपहर 2.10 बजे सोगरिया स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 10 मिनट रुकेगी। वहीं, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14813) रात 11.30 बजे सोगरिया स्टेशन पर आएगी और दस मिनट बाद रवाना होगी। जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12181) सुबह 6.35 बजे सोगरिया स्टेशन पर आएगी और दस मिनट रुकेगी। अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12182) रात 9.50 बजे आएगी और दस मिनट बाद रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम चल रहा है जो करीब एक महीने तक चलेगा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते ट्रेनों का रूट बदला गया है। काम पूरा होने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
You may also like
किडनी फेल हो या` लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
भारत का ये मंदिर` बारिश होने से पहले ही खोल देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य
PM Modi Bihar Visit: पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
आतंकवाद एक विचार है, जिसे खत्म करने के लिए पाकिस्तान को बाध्य करना होगा : विंग कमांडर (रिटायर्ड) प्रफुल्ल बख्शी
85 महिलाओं से एक` साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल