बांसवाड़ा के घाटोल क्षेत्र में एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में विवाद के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ही खेत में दफना दिया। इस लोमहर्षक घटना पर पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश की और उसकी निशानदेही पर हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को खुदवाया। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई व जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना गरनावट गांव में हुई, जिसकी रिपोर्ट मृतका के पिता लालिया उर्फ लालूराम निनामा निवासी गोलीयापाड़ा, झलकियाफला ने सुबह करीब 11 बजे दी। इसकी तस्दीक के लिए थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस जुट गई। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रदीप पुत्र दिनेश निनामा निवासी गरनावट की तलाश की और उससे पूछताछ की। बयानों में विरोधाभास होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने 19 वर्षीय बिपाशा पुत्री लालिया निनामा का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर अपने ही खेत में दफना दिया था।
इसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में मौके पर ही शव को खोदकर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के हजारों लोग एकत्र हो गए। इसके चलते एहतियात के तौर पर घाटोल में पांच थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। यहां पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इसके बाद पांच माह पहले उसे उदयपुर ले गया था, पिछले माह लौटा
मामले में परिवादी लालिया ने बताया कि बिपाशा उसके बारह बच्चों में दसवीं नंबर की है। प्रदीप उसे दिसंबर में नात्रे ले गया था। उदयपुर ले जाने के बाद दोनों गीतांजलि अस्पताल के पास घरों में सफाई करने लगे। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कोई रिपोर्ट नहीं दी। इसके बाद 23 अप्रैल को प्रदीप बिपाशा को लेकर गांव लौट आया। इसके बाद शनिवार को उसे आसपास के लोगों से पता चला कि प्रदीप ने बिपाशा की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया है। तब वह रिपोर्ट देने थाने पहुंचा। राज खुला तो इसे आत्महत्या बताकर गुमराह करने का प्रयास किया गया।
एसएचओ सिसोदिया के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि बिपाशा ने घर का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली थी, इसलिए डर के मारे उसने शव को ले जाकर दफना दिया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू की तो पता चला कि घर का दरवाजा सही सलामत था, इसलिए उसे बंद कर आत्महत्या करने का मामला संदिग्ध लगा। तब मृतका के गले पर कोई निशान नहीं था, जबकि उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। इससे प्रथम दृष्टया पता चला कि गला घोंटकर दम घुटने से मौत हुई है। घटना मंगलवार रात की है, शव नहीं बिखरा।
आरोपी ने दस-बारह फीट लंबा और चार-पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर नमक डालकर शव को दबा दिया था। तब पास से गुजर रही नहर के कारण खेत में नमी थी। यही कारण रहा कि शव तीन-चार दिन पुराना होने के बावजूद नहीं बिखरा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह घटना 20 अप्रैल की है।अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। इस मामले में थानाधिकारी सिसोदिया ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति और मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
You may also like
मुख्यमंत्री सारणी में करेंगे 464.55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन
IPL 2025 : ऋषभ पंत ने लीग के आखिरी मैच में जड़ा शानदार शतक, स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा की फीकी पड़ी मुस्कान...
कार के अंदर मिला युवक का शव, हड़कम्प मचा
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुए हादसे के आरोपी अंकित चौधरी की अग्रिम जमानत मंजूर
लक्ष्य श्योराण और नीरू ढांडा दूसरे शॉटगन नेशनल ट्रायल में शीर्ष पर