पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा कारणों से बाड़मेर में 8 मई यानी आज से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आगामी आदेश तक विद्यार्थी अवकाश पर रहेंगे। आगामी दिनों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दरअसल, गृह विभाग ने आपदा प्रबंधन के लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अस्पतालों को सभी प्रकार की दवाइयां और डॉक्टर उपलब्ध रखने को कहा गया है। ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त भी रखना है। पंपों पर तेल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली तो सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट और सामग्री डालने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर्याप्त खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था करनी होगी। जो गांव सीमा पर हैं, उनके लिए आपातकालीन योजना तैयार करने को कहा गया है। साथ ही अस्पताल, बिजली संयंत्र, तेल एवं गैस डिपो एवं पाइपलाइन, धार्मिक स्थल आदि की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष टीना डाबी ने आपदा अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बाड़मेर जिले में कक्षा 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसमें 08 मई से आगामी आदेश तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाड़ी, मदरसों के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
आगामी दिनों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी
कलेक्टर ने बताया कि 08 मई से होने वाली गृह, सामान्य परीक्षा भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर ने जिले के सभी संस्था प्रधानों को इन आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी संस्था प्रधान, कर्मचारी समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। यदि किसी संस्था प्रधान द्वारा इन आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक लाइट बंद रखने की अपील
कलेक्टर ने बाड़मेर जिले में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रखने के आदेश दिए हैं। सभी आमजन से इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखने की अपील की गई है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी किए हैं।
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
'तुझसे है आशिकी' के टीजर में दिखा प्यार, तड़प और जुड़ाव, अभिषेक और अमनदीप की कमाल केमिस्ट्री
यौवन को बरक़रार तो रक्त में जवानी का अहसास आ जायेगा, ऐसे करे सेवन ˠ
सिरसा में आपातकालीन बैठक में लिया निर्णय, आपदा की स्थिति में घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी आईएमए: डा. वेद बैनीवाल
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PCB ने PSL 2025 के भविष्य को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई, पढ़ें बड़ी खबर