कैबिनेट मंत्री एवं अलवर प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने सवा साल में पहली बार अलवर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। उन्होंने पूरे जिले में पानी की समस्या पर अधिकारियों से जवाब मांगा। उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सरिस्का में बड़े होटलों द्वारा कब्जे की पुरानी रिपोर्ट की भी समीक्षा की।मीणा ने कहा- अलवर में चल रहे अमन बाग होटल की कोई फाइल नहीं है। अधिकारियों ने इसकी तलाश भी की, लेकिन नहीं मिली। बैठक खत्म होने के बाद डॉ. किरोड़ी ने यह भी संकेत दिए कि वे जल्द ही गैरजिम्मेदार अधिकारियों का विकेट चटकाएंगे।
सरिस्का की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में समीक्षा की गई
प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- अभी आधे विभागों की बैठक हो चुकी है। आधे विभाग बाकी हैं। सरिस्का की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में समीक्षा की गई है। बताया गया है कि सरिस्का पैलेस और अमन रिसोर्ट पर कोर्ट का स्टे है। तीन अन्य होटलों के मामले मुकदमेबाजी में चले गए हैं। मैंने कहा कि मुकदमेबाजी में न जाने दें, तुरंत कार्रवाई करें। किसी भी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। उससे पहले ही कार्रवाई हो जानी चाहिए।
डॉ. किरोड़ी ने कहा- कलेक्ट्रेट में अमन बाग रिसोर्ट की फाइल तक नहीं है। इसके अलावा सिलीसेढ़ में अवैध अतिक्रमण और बहाव क्षेत्र में किए गए निर्माण पर यूआईटी और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है। चांदोली गांव में दलित परिवार की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के बारे में किरोड़ी ने कहा- इसकी शिकायत मुझे मिली है। अफसरों से जानकारी लूंगा।
बिजली और पानी के बारे में जानने के लिए आम लोगों से फोन पर बात की
डॉ. किरोड़ी ने कहा- उन्होंने आम लोगों से फोन पर बात की है, ताकि पता चल सके कि किसानों को बिजली को लेकर कितनी परेशानी है। मैंने अफसरों से पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी ली है। कठूमर से आए उपभोक्ताओं से बात की। उनकी शिकायत है कि पानी नहीं आ रहा और पाइप लीक हो रहे हैं। 100 फीसदी समाधान की बात गलत है। बैठक के दौरान विधायक रमेश खिंची, कांति मीना, कलेक्टर अर्तिका शुक्ला सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
You may also like
PF Calculation: How You Can Build Over ₹5.5 Crore with a ₹50,000 Salary — The Power of Provident Fund Explained
सैफ अली खान अब कतर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहां संपत्ति खरीदी
हिंदी अनिवार्य करने पर फैसला टला, नया जीआर इन दिनों में
iPhone 16e भारत में शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध, देखें लेटेस्ट ऑफर
पुणे के अर्चित डोंगरे ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया