राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सागवाड़ा पुलिस ने महिपुल पर नाकाबंदी के दौरान सोने और नकदी के अवैध परिवहन के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 4 करोड़ रुपए कीमत का 4 किलो सोना और 1 लाख 15 हजार की नकदी जब्त की है और दूसरी कार्रवाई में दो बाइक सवारों से 37 लाख की नकदी जब्त की है। वहीं, पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बाइक सवार के पास मिला 4 किलो सोना
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने के सीआई मदनलाल खटीक ने बताया कि सागवाड़ा थाना क्षेत्र में महिपुल के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान बांसवाड़ा की तरफ से आ रही एक बाइक को रोका गया। बाइक सवार दो लोग थे जिनके पास बैग भी थे। बाइक सवारों ने अपना नाम गंधवा पाल निवासी प्रकाश रोत और सागवाड़ा निवासी सिद्धार्थ शाह बताया। पुलिस ने जब उनके बैग की जांच की तो उसमें सोने के जेवरात और सोने के बिस्किट थे। पुलिस ने जब उनसे सोने के कागजात मांगे तो उनके पास सोने से संबंधित कोई बिल नहीं था।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके पास से 4 करोड़ कीमत का 4 किलो सोना और 1 लाख 15 हजार रुपए जब्त किए। इसके बाद पुलिस ने महिपुल पर एक और कार्रवाई की। पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोका, उनके पास एक बैग भी था। युवकों ने अपना नाम बुचिया बाड़ा निवासी विक्रम सिंह चौहान और बाबा का बड़ निवासी धनराज मीना बताया।
दूसरे बाइक सवार के पास मिले 37 लाख
पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो बैग में भारी मात्रा में नकदी मौजूद थी। जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो बैग से 37 लाख की नकदी निकली। पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है। वहीं पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है।
You may also like
26 April 2025 Rashifal: इन जातकों को व्यापार में होगा लाभ, इनकी भी चमकेगी किस्मत
'मोदी घर के अंदर घुसकर मारते हैं...' पहलगाम हमले के बाद सांसद के बयान ने मचाई खलबली, विरोध में झाड़ोल-कोटड़ा में बाजार बंद
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का चौंकाने वाला बयान: 30 वर्षों से आतंकवाद का समर्थन
Ravindra Jadeja ने उतारी Virat Kohli की नकल, क्या आपने देखा ये मज़ेदार VIDEO
मैनपुरी में सिपाही ने रेप के आरोप से बचने के लिए मंदिर में की शादी