सीकर में घोड़ागाड़ी को बचाने के प्रयास में क्रूजर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। 16 लोग घायल हो गए। घायलों को पिकअप से अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे समेत तीन की हालत गंभीर है।हादसा सीकर-हनुमानगढ़ हाईवे पर फतेहपुर थाना क्षेत्र में रामगढ़ बस स्टैंड के पास दोपहर करीब एक बजे हुआ। क्रूजर में एक परिवार के 18 लोग सवार थे। वे सीकर के जीण माता मंदिर में जडूला चढ़ाने के बाद नोहर (हनुमानगढ़) लौट रहे थे।
जीण माता मंदिर से लौट रहा था परिवार
एएसआई मूलाराम ने बताया- क्रूजर में सवार परिवार हनुमानगढ़ के नोहर का रहने वाला है। ये लोग गुगनराम के बेटे मोहित (12) को जडूला चढ़ाने के लिए सीकर के जीण माता मंदिर आए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे नोहर लौट रहे थे।फतेहपुर पार करने के बाद रामगढ़ बस स्टैंड के पास हाईवे पर अचानक घोड़ागाड़ी आ गई। चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे क्रूजर अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे एक पिकअप चालक ने अपना वाहन रोककर लोगों की मदद की। सभी 18 लोगों को धानुका राजकीय अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया।हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू करवाया।
एक बच्चे समेत तीन की हालत गंभीर
एएसआई मूलाराम ने बताया- अस्पताल में डॉक्टर ने रोहित (7) पुत्र सुभाष व सुनीता (37) पत्नी खेताराम को मृत घोषित कर दिया। सुनीता मोहित की मौसी थी जबकि रोहित मोहित की मौसी का पोता था। कपिल (8) पुत्र दिनेश कुमार, मंजू (46) पत्नी बोदूराम व दीवान (40) पुत्र मोटू राम को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है।
फतेहपुर के धानुका अस्पताल में 10 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें गुगनराम (43), उनकी बेटी स्नेहा (18), गीतांजलि (16), सुभाष (37) पुत्र हीरालाल, बबलू (20) पुत्र खेताराम, निशा (18) पुत्री खेताराम, गोविंदराम (43) पुत्र दुलाराम, अनीता (40) पत्नी गोविंदराम, नीतू (21) पत्नी विकास और वंदना (30) पत्नी सुभाष शामिल हैं। तीनों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
You may also like
IPL 2025 : MSD के संभवतः अंतिम सीजन में आई एक और बुरी खबर, जानें इस बार...
Honor 400 Series to Launch in Malaysia: AI Imaging and Global Expansion Confirmed
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ 〥
बच्चेदानी की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जैसे ही पेट खोला, डर के मारे सहम गए, तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी▫ 〥
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, भारत के कई रक्षा वेबसाइट को किया हैक