राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने एक डाक पार्सल कंटेनर से 380 से ज़्यादा अवैध शराब और बीयर की पेटियाँ जब्त कीं। इस खेप की अनुमानित कीमत लगभग ₹25 लाख है और इसे अजीतगढ़ के रास्ते हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था।
हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही शराब
डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव के अनुसार, उनकी टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक डाक पार्सल कंटेनर की आड़ में हरियाणा से गुजरात भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर, डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अजीतगढ़ स्थित धाराजी टैंक के पास नाकाबंदी की। संदिग्ध डाक पार्सल कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंटेनर से विभिन्न ब्रांडों की 380 से ज़्यादा अवैध शराब की पेटियाँ बरामद हुईं।
बाड़मेर निवासी कंटेनर चालक
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक अंतराम जाट को गिरफ्तार कर लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ में कंटेनर मालिक ने खुद को बाड़मेर निवासी बताया। पुलिस फिलहाल इस पूरे रैकेट के बारे में चालक से गहन पूछताछ कर रही है।
पहले भी इस्तेमाल किए गए अनोखे तरीके
गौरतलब है कि इससे पहले अजीतगढ़ में नारियल और फलों के जूस की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा गया था। इसी तरह, पिछले महीने सीकर के गोकुलपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए संयुक्त अभियान में एक सीमेंट मिक्सर मशीन से लगभग ₹1 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई थी।
You may also like
प्रेग्नेंसी में ना हाेने दें विटामिन-डी की कमी अगर चाहते है बच्चें की अच्छी सेहत
एशिया कप फाइनल विवाद पर बोले सूर्यकुमार यादव-'चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित होते पहली बार देखा',
बहती नाक से हैं परेशान? 'लौंग का तेल' है तुरंत राहत पाने का सबसे असरदार उपाय
Operation White Ball: पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन व्हाइट बॉल, भारत ने जीता एशिया कप
नोएडा में दशहरे पर दो दिन ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए कहां न जाएं, कहां से निकलें... पुलिस ने जारी की एडवाइजरी