फिल्म 'हेरा फेरी 3' से अभिनेता परेश रावल के हटने के बाद हलचल तेज़ हो गई है. परेश रावल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ये बताया था कि वो इस फ़िल्म से अलग हो रहे हैं.
अब इस फ़िल्म के मुख्य किरदारों में से एक सुनील शेट्टी ने कहा है कि परेश रावल के बिना ये फ़िल्म बनाना संभव नहीं है. वहीं, फिल्म के पहले पार्ट के निर्देशक प्रियदर्शन ने भी परेश रावल के फ़ैसले पर हैरानी जताई है.
ये मामला उस समय और बढ़ता दिखा जब ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की वजह से अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का क़ानूनी नोटिस भेजा है. हालांकि, बीबीसी के पास इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है.
साल 2000 में पहली बार आई 'हेरा फेरी' फिल्म में मुख्य किरदार में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी थे. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद साल 2006 में इसकी सीक्वल 'फिर हेरा फेरी 'आई थी.
परेश रावल ने 'हेरा फेरी' के बारे में क्या कहा था?पिछले कुछ दिनों से ये ख़बरें आ रही थीं कि 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल नहीं होंगे. बीते रविवार को ही परेश रावल ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी थी.
इससे पहले फ़िल्म में 'बाबूराव' का अहम किरदार निभाने वाले परेश रावल ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में 'हेरा फेरी' में काम करने के प्रति अनिच्छा ज़ाहिर की थी.
उन्होंने बातचीत के क्रम में इस फ़िल्म में अपने किरदार और अभिनय को 'गले का फंदा' कहा था. उन्होंने कहा कि फ़िल्म का पार्ट टू आने के बाद उन्हें इससे बनी अपनी छवि से छुटकारा चाहिए था.
उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में अभिनय से खुशी तो होती है लेकिन ये बांधने वाली चीज़ भी है. परेश रावल ने कहा, "जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हैं तो आप वहीं कुक-अप करते हैं."
इसी इंटरव्यू में , जिसपर उन्होंने पहले 'हां' में जवाब दिया. लेकिन इसके आगे कहा, "फ़िल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं, स्कूल में जिगर-जान दोस्त होते हैं और फिल्म में कलीग होते हैं."
इसके बाद बीते रविवार . उन्होंने लिखा, "मैं इसे दर्ज कराना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फ़ैसला क्रिएटिव डिफ़रेंस की वजह से नहीं है. मैं फिर ये दोहराता हूं कि फ़िल्ममेकर के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है. फ़िल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के लिए मेरे मन में बहुत प्यार, सम्मान और भरोसा है."
सुनील शेट्टी ने क्या कहा?
इन दिनों अपनी फ़िल्मी 'केसरी वीर: द लेजेंड ऑफ़ सोमनाथ' का प्रमोशन कर रहे सुनील शेट्टी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हैरानी भरा बताया.
, "ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है. मुझे ये ख़बर कल ही पता चली और मैं पूरी तरह टूट गया हूं...क्योंकि अगर कोई एक ऐसी फ़िल्म थी, जिसका मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था तो वो हेरा फेरी थी... ये 100 फ़ीसदी परेश रावल के बिना नहीं बन सकती. हां, एक प्रतिशत ये मेरे या अक्षय के बिना बन सकती है. अगर राजू और श्याम की बाबू भैया ने धुनाई न की होती, तो ये फ़िल्म चली नहीं होती. "
वहीं, एक अलग कार्यक्रम में , "मुझे विश्वास है कि सब ठीक हो जाएगा...लेकिन मुझे कुछ भी पता नहीं था. मैंने भी आपकी तरह ही मीडिया के ज़रिए और लगातार आ रही ख़बरों से ही इस बारे में जाना."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि चीज़ें ठीक हो जाएंगी,भले ही फ़िल्म न बने लेकिन मैं परेश और अक्षय (कुमार) के बीच कोई दुश्मनी नहीं चाहूंगा."
सुनील शेट्टी ने टाइम्स नाउ को दिए, "मैंने परेश रावल को फ़ोन किया, लेकिन वो उतने खुश नहीं लगे और कहा कि हम बात करेंगे. तो मैंने भी बात वहीं छोड़ दी."
सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार से भी बात की लेकिन उन्हें भी कोई अंदाज़ा नहीं था इन सब का.
अक्षय कुमार का नोटिस और डायरेक्टर प्रियदर्शन की प्रतिक्रिया
अंग्रेज़ी अख़बार में ये दावा किया कि अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स'के ज़रिए परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है.
ख़बर के मुताबिक, ये नोटिस परेश रावल को उनके अनप्रोफ़ेशनल रवैये, लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू होने के बाद फ़िल्म छोड़ने की वजह से भेजा गया है.
ने जब इस ख़बर के बारे में हेरा फेरी के पहले पार्ट के निर्देशक प्रियदर्शन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अक्षय के पास कानूनी कदम उठाने का अधिकार है क्योंकि उनके पैसे इस फ़िल्म में लगे हैं. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार ने फ़िल्म के प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला से इसके राइट्स खरीदे थे.
उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि ये सब क्यों हुआ क्योंकि परेश ने हमें इसके बारे में सूचना नहीं दी. फ़िल्म शुरू करने से पहले अक्षय ने मुझसे कहा था कि मैं परेश और सुनील से भी इस बारे में पूछूं और मैंने ये किया. दोनों ही तैयार थे."
प्रियदर्शन ने कहा, "मेरे पास कुछ भी खोने को नहीं है लेकिन अक्षय ने पैसे लगाए हैं और ये वजह हो सकती है कि उन्होंने इस तरह का एक्शन लिया. परेश रावल ने मुझसे अभी तक कोई बात नहीं की है."
हिंदुस्तान टाइम्स ने इस रिपोर्ट में ये भी बताया है कि उन्होंने परेश रावल से भी इस पर टिप्पणी मांगी थी. जिसपर उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है."
परेश रावल का हेरा फेरी 3 से हटने के फ़ैसले से इस फ़िल्म के प्रशंसकों में निराशा दिख रही है.
एक यूज़र ने, "उम्मीद करता हूं कि हेरा फेरी 3 को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वो जल्द सुलझ जाएं. इन तीनों (परेश रावल, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार) में ही असल जादू है, इससे कम कुछ भी इस आइकॉनिक फ़िल्म को कमज़ोर करेगा."
वहीं एक अन्य है, "हेरा फेरी में ही हेरा फेरी हो गया. बिना बाबू भैया के मूवी कैसी रहेगी."
एक और यूज़र ने लिखा है, "बाबू भैया के बिना मूवी में मज़ा नहीं आएगा."
एक अन्य लिखते हैं, "हेरा फेरी बिना परेश रावल के वैसी लगेगी जैसे मंदिर बिना घंटी या चाय बिना शक्कर. बाबू भैया की मासूमियत, चतुराई और हास्य भाव ने फ़िल्म को अमर बना दिया. उनकी संवाद अदायगी और कॉमिक टाइमिंग दिलों में बस चुकी है. वो किरदार नहीं, भावना हैं, जिनके बिना हंसी भी अधूरी लगेगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
Optical Illusion Personality Test: आधा खाया सेब या कपल का चेहरा! तस्वीर में पहले क्या दिखा? 5 सेकंड में पता चलेगा आप लाइफ में डेरिंग है या डपरोक
योगी सरकार ने बजट से पहले 575.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी
गर्मी में दान करने के शुभ फल: पानी, फल और गुड़ का महत्व
एल एंड टी के चेयरमैन का 90 घंटे काम करने का सुझाव, सोशल मीडिया पर चर्चा
YouTube लाएगा नया फीचर, डीप फेक वीडियो की पहचान में मदद करेगा