"मैंने 15 ओवर के बाद ही मैच देखना बंद कर दिया था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टक्कर ही नहीं बची है."
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले के एक दिन बाद यह
कुछ ऐसी ही कहानी रविवार 21 सितंबर को एशिया कप में दोनों देशों के बीच 'सुपर फ़ोर' के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में फिर से देखने को मिली. भारत ने एक बार फिर से आसानी से पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी.
मैच के बाद सोनी लीव के एक प्रोग्राम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी माना कि पाकिस्तान की टीम अब भारत को टक्कर नहीं दे पाती है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची है और इसके बारे में अब सवाल करना भी बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा, "आपको भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में सवाल करने ही बंद कर देने चाहिए. क्योंकि मेरे मुताबिक अगर दो टीमें 15-20 मैच खेलती हैं तो उसमें कोई टीम कोई टीम 7-8 से आगे चल रही है तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना कह सकते हैं. लेकिन 13-0 या 10-1 (मुझे पता नहीं क्या आंकड़ें हैं) हो तो फिर ये राइवलरी नहीं है."

सूर्यकुमार यादव का इशारा टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच आमने-सामने हुई टक्कर पर था. दोनों देशों के बीच अभी तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में ही जीत दर्ज पाई है. दोनों देशों के बीच खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था.
बीते सोमवार 15 सितंबर को सौरव गांगुली ने तो यहां तक कह दिया था कि वो पाकिस्तान की बजाए भारत का मैच अफगानिस्तान के साथ देखना पसंद करेंगे.
सौरव गांगुली ने कहा था, "भारत और पाकिस्तान के मैचों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. लेकिन बीते चार-पांच साल में कुछ भी काम नहीं कर पाया है और नतीजा एक तरफा ही रहा है."
21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद वसीम अकरम, सौरव गांगुली की इसी बात को आगे बढ़ाते हुए दिखे.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को इस तरह खेलते हुए देखना मुश्किल हो गया है. बीते चार-पांच साल में पाकिस्तान, भारत का मुकाबला कर ही नहीं पाया है."
- एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
- भारत और पाकिस्तान आज फिर आमने-सामने, 'नो हैंडशेक' पर क्या है पूर्व क्रिकेटर्स की राय
- ओमान की क्रिकेट टीम कैसे बनी? जानिए गुजराती खिलाड़ियों के दबदबे के बारे में

तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है पाकिस्तान की टीम किसी भी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम को मात नहीं दे पाई है. टी20 और वनडे में ये पाकिस्तान की भारत के ख़िलाफ़ लगातार सातवीं हार है.
सितंबर 2022 के एशिया कप के मुकाबले में आखिरी बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को पांच विकेट से हराया था.
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव होने की वजह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सिरीज नहीं खेली जाती है. 2012-13 में जब पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था तब दोनों देशों के बीच दो मैचों की टी20 सिरीज खेली गई थी और ये सिरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.
इसके बाद से दोनों देशों की टक्कर एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में ही होती है.
वनडे में भी 2010 के बाद से दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से भारत को 13 मैचों में जीत मिली, जबकि पाकिस्तान की टीम महज चार मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था.
हालांकि 2017 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
लेकिन इसके बाद से वनडे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत का इंतजार है.
'भारत को नहीं दे सकते टक्कर'21 सितंबर को खेले गए मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम हर डिपार्टमेंट में पाकिस्तान से मजबूत है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान समय पर विकेट ही नहीं ले पाया. एक बार अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी करना शुरू किया तो पाकिस्तान मैच से बाहर हो गया. भारतीय टीम काफी मजबूत है."
पहलगाम हमले के बाद जब मई में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था तो उसके बाद एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने हैं.
कड़ी टक्कर नहीं होने की वजह से ही शायद दोनों ही मुकाबलों में खेल से ज्यादा चर्चा मैच के पहले और बाद जो हो रहा है उसकी है. दोनों ही मैचों में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए.
एशिया कप 2025 के दोनों ही मुकाबलों में मैदान पर दर्शकों के बीच खाली पड़ी कुर्सियां भी कहीं ना कहीं ये दिखाती है कि फैंस की रुचि भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में कम हो रही है.
रविवार को खेले गए मैच के बाद एक भारतीय क्रिकेट फैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अकेले अभिषेक शर्मा ने ही पाकिस्तान की टीम को मात दे दी. मुझे नहीं लगता पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच पाएगी. मुझे लगता है भारत की फाइनल में टक्कर श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ होगी."
"भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रही है और ये पाकिस्तान की टीम उसका मुकाबला नहीं कर सकती है."
वहीं सोनी लीव के प्रोग्राम में ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, "आप इस तरह से खेलकर दुनिया की बेस्ट टीम को टक्कर नहीं दे सकते हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- गली क्रिकेट, भारत-पाकिस्तान मैच और शोर सियासत का : मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
- भारत-पाकिस्तान मैच पर रहा पहलगाम हमले का साया, खिलाड़ियों के ना 'दिल मिले' और ना ही हाथ
- भारत के साथ मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स क्या कह रहे हैं?
You may also like
Petrol Diesel Price: आज देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जान ले आप भी
Astro Tips- नवरात्रि की अखंड ज्योति देती हैं शुभ और अशुभ संकेत, जानिए इनके बारे में
शारदीय नवरात्रि: झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, जयकारों से गूंज उठा दरबार
यूपी के सभी जिलों` में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए.!,
Health Tips- जिंदगी भर फिट रहने के लिए रोजाना करें ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स