राजस्थान के रामगंजमंडी से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर की गंदी नजर अपनी ही बहू पर पड़ गई। हद तो तब हो गई जब वह चोरी-छिपे उसे नहाते हुए देखता रहा। लेकिन यह वहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि इसके बाद उसने ऐसा घिनौना कदम उठाया कि सुनकर हर कोई दंग रह गया।
मामला रामगंजमंडी कस्बे का है. आरोपी ससुर एक रिटायर्ड फौजी है. बहू 22 साल की है. बहु का पति जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और बहू ससुराल में रहती हूं. सास खैराबाद समिति की प्रधान हैं. जो कि अक्सर काम से बाहर रहती हैं. जबकि, 55 साल के ससुर सेना से रिटायर्ड हैं. वो घर पर ही रहता था. अमूमन घर पर बहु और ससुर ही रहते हैं.
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर उसे निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.बहू ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही.
उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी