Cameron Green Catch: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट (Sheffield Shield 2025) खेल रहे हैं जिसके तीसरे मुकाबले में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के बल्लेबाज़ कर्टिस पैटरसन (Kurtis Patterson) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, कैमरून ग्रीन का ये कैच न्यू साउथ वेल्स की दूसरी इनिंग के आठवें ओवर में देखने को मिला। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मैथ्यू केली करने आए थे जिनकी पहली गेंद पर कर्टिस पैटरसन ने डिफेंड करते हुए अपने बैट का ऐज लगा दिया।
इसके बाद ही कैमरून ग्रीन का कमला देखने को मिला। जान लें कि कर्टिस पैटरसन के बैट से टकराने के बाद ये गेंद सीधा गली की तरफ गई जहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान सैम व्हाइटमैन ने कैमरून ग्रीन को तैनात किया था। इस ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने गेंद को अपनी तरह आता देख चीते जैसी फुर्ती दिखाई और अपनी दाईं ओर डाइव करते हुए एक हाथ से ये शानदार कैच लपका।
यही वज़ह है सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि शेफील्ड शील्ड के इस मुकाबले में कैमरून ग्रीन ने अपनी फील्डिंग से ही दिल नहीं जीता, बल्कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी करते हुए न्यू साउथ वेल्स की पहली इनिंग में 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया।
Cameron Green with ANOTHER trademark hanger in the gully!! #SheffieldShield pic.twitter.com/lXoQbsuO20
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) October 6, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की शेफील्ड शील्ड के तीसरे मैचमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स नेअपनी पहली इनिंग में 62.5 ओवर में 170 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 61.5 ओवर बैटिंग की और ऑलआउट होने से पहले 161 रन जोड़े। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक न्यू साउथ वेल्स की टीम अपनी दूसरी इनिंग में बैटिंग कर रही है और 45.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन बना चुकी है। कुल मिलाकर फिलहाल न्यू साउथ वेल्स के पास 135 रनों की बढ़त है।
You may also like
Sahara India Refund: लाखों निवेशकों के लिए खुशखबरी, आज ही चेक करें अपना पैसा!
नशे में धुत्त स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
'हर भारतीय गुस्से में है…', अचानक PM ने जस्टिस गवई को फोन करके…
खड़े होकर पानी पीने से जोड़ों में दर्द? चौंकाने वाली सच्चाई!