अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकबज की खबर के अनुसार यह फैसला मंगलवार (20 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कई राउंड की मीटिंग में लिया गया। इसके अलावा अहमदाबाद में 1 जून को होने वाला दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
हालांकि प्लेऑफ के पहले दो मैच क्वालीफायर 1 औऱ एलिमिनेटर मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले जा सकते हैं। यह मुकाबले 29 और 30 मई को होने हैं। बीसीसीआई द्वारा इन वेन्यू को चुनने में मुख्य रूप से मौसम की स्थिति को ध्यान में रखा गया था, क्योंकि देश भर में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है।
पहले फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। हालांकि मौसम की चिंता और शेड्यूल में हुए बदलाव के चलते अब बदलाव देखने को मिल सकता है और फाइनल अहमदाबाद जा सकता है।
You may also like
(अपडेट) मप्रः बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
ऑपरेशन सिन्दूर : सम्मान में मातृशक्ति निकालेंगी विशाल गौरव यात्रा, तैयारी पूरी
रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 के तहत संदहा से चंदौली तक निर्माण कार्य ने जोर पकड़ा
सीआरपीएफ महानिदेशक ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था को परखा
सहायक अध्यापक भर्ती : तीन याचियों को राहत, पुनर्मूल्यांकन का निर्देश, शेष सभी याचिकाएं खारिज