
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025/26 की बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज़ करीब आ रही है औरक्रिकेट जगत की निगाहें एक बार फिर दुनिया की सबसे ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता पर टिक गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की भिड़ंत बीते वर्षों की तुलना में कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी होगी, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को इस बात में ज़रा भी शक नहीं है कि ट्रॉफी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की झोली में जाएगी।
वॉर्नर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाएकतरफा अंदाज़ में 4-0 से सीरीज जीतेगा। वॉर्नर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यूमें कहा, मुझे लगता है कि हम सीरीज़ 4-0 से जीतेंगे। एक मैच शायद सिडनी वाला बारिश के कारण ड्रॉ हो सकता है। इंग्लैंड वही टेस्ट मैच जीत सकता है जिसमेंहमारे कप्तान ही न खेलें।rdquo;
येबयान वॉर्नर ने ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस की पीठ की चोट को ध्यान में रखते हुए दिया, जो सीरीज़ के पहले मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह पैदा कर रही है। कमिंस, जिनकी तेज़ गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की रीढ़ है, को वापसी से पहले अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। इसके बावजूद वॉर्नर का आत्मविश्वास डगमगाता नहीं दिखता। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में जीत की भूख और मानसिक दृढ़ता इंग्लैंड के तथाकथित lsquo;बैज़बॉल स्टाइल पर भारी पड़ेगी।
वॉर्नर के इस बयान में इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और कप्तान बेन स्टोक्स तथा कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व को सीधा निशाना बनाया गया है। इंग्लैंड की टीम हाल के वर्षों में lsquo;बैज़बॉल के तहत तेज़ रन बनाने और आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन वॉर्नर के अनुसार येतरीका ठोस जीत की गारंटी नहीं देता।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड को चेतावनी दी है कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ के दौरान स्लेजिंग और मानसिक युद्ध काफी तीव्र होगा।वॉर्नर की भविष्यवाणी और इंग्लैंड पर उनकी कटाक्ष भरी टिप्पणियों ने पहले ही सीरीज़ का माहौल गर्म कर दिया है। अब देखना येहोगा कि क्या lsquo;बैज़बॉल रणनीति ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई आक्रामकता के सामने टिक पाएगी या नहीं।
You may also like
WBSSC 2025 Recruitment: ग्रुप सी और ग्रुप डी के 8477 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Health Tips- ज्यादा सोना हो सकता हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानिए कौनसी बीमारियां से हो सकते हैं ग्रस्त
हमास के पास अब कोई जीवित बंधक नहीं, शेष 13 लौट रहे घर: इजरायल
General Hacks- क्या पीतल और तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं, ऐसे चमकाएं इन्हें
भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज डील वैल्यू में 2025 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत का उछाल : रिपोर्ट