भारतीय क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे तो फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माहौल इतना जबरदस्त था कि चारों ओर से उनके नाम के नारे गूंजने लगे। इस दौरान हिटमैन ने भीड़ को देखकर मुस्कुराकर रिएक्ट किया, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने एक खास जेस्चर से सभी का ध्यान खींचा। रोहित का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार (4 सितंबर) को मुंबई के वर्ली में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। जैसे ही उनकी गाड़ी पंडाल में दाखिल हुई, फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई अपने स्टार को करीब से देखने के लिए बेताब था। रोहित के पहुंचते ही लोगों ने जोर-जोर से 'मुंबईचा राजा रोहित शर्मा' के नारे लगाने शुरू कर दिए। शुरुआत में रोहित ने मुस्कुराकर फैंस के प्यार का जवाब दिया, लेकिन जब जयकारे भगवान गणपति की जगह उनके नाम पर होने लगे तो कप्तान भड़क गए। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से गुज़ारिश की कि केवल 'गणपति बप्पा मोरया' का ही नारा लगाएं। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। VIDEO: When the crowd was chanting Mumbai cha Rohit Sharma, Rohit told everyone not to do so in front of Ganpati Bappaahref="https://t.co/og65Nsihk8">pic.twitter.com/og65Nsihk8 mdash;(rushiii_12) September 5, 2025 आपको बता दें इससे पहले रोहित शर्मा हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार उनके साथ जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी भी फिटनेस ड्रिल्स से गुज़रे। नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स की देखरेख में हुए इन टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने फिटनेस क्लियर की। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। फिलहाल रोहित शर्मा इंटरनेशनल स्तर पर सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। Also Read: LIVE Cricket Scoreबहीं, टीम इंडिया का अगला बड़ा चैलेंज एशिया कप 2025 है, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। वहीं, रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज़ में एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज़ उनके लिए अहम मानी जा रही है अगर वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक अपनी दावेदारी मजबूत रखना चाहते हैं।
You may also like
6 सितंबर 2025: कुंभ राशि वालों के लिए बड़ा खतरा! क्या आपकी चिंताएं बनेंगी मुसीबत?
मीन राशिफल: 6 सितंबर को बिजनेस में बरसेगा पैसा, क्या होगा आपके भाग्य में? पढ़िए चौंकाने वाली भविष्यवाणी!
जब टॉप हीरोइन` बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई से ही रचा ली शादी
आमिर खान की भतीजी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! हॉटनेस में देती हैं बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर
25 हजार चूहों` से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश