Australia vs South Africa 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने रविवार (24 अगस्त) को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होने टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज को अपना शिकार बनाकर पंजा पूरा किया। उन्होंने अपने प्रोफेशन क्रिकेटर करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
कोनोली ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 2 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उन्होंने क्रेग मैकडरमोट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में हुए मुकाबले में 22 साल 204 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे। 22 साल 211 दिन कि उम्र के साथ मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
इसके अलावा कोनोली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर स्पिनर बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में हुए मैच में ब्रैड हॉग ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दूसरे फिंगर स्पिनर हैं, जिन्होंने एक वनडे पारी में पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले 2004 में दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ माइकल क्लार्क (5/35) ने यह कारनामा किया था।
Cooper Connolly has his first 5fa in professional cricket! It#39;s the first time he has taken more than three wickets in a game. #AUSvSA pic.twitter.com/MeRNU2Lq7L
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराकर अपने वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 24.5 ओवर में 155 रनों पर ही ढेर हो गई।
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं घर छोड़कर जा रही हूँ
अपनों से बिछड़ने का दर्द और मिलने की खुशी, पाली पुलिस बनी देवदूत
एशिया कप 2025: खिताब बचाने बिहार पहुँची कोरिया हॉकी टीम
डॉक्यूमेंट्री में जानिए 300 साल पुराने सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास, जिसे देखे बिना अधूरी मानी जाती है गुलाबी नगरी की यात्रा
Jokes: गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है, जो आकाश मे उडता है , पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ? पढ़ें आगे..