Wanindu Hasaranga Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) गुरुवार, 18 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान (SL vs AFG T20) के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि वानिन्दु हसरंगा के पास भारत के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को एक साथ पछाड़कर टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup) का नंबर-1 बॉलर बनने का सुनहरा मौका है। जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अगर वानिन्दु हसंरगा अफगानिस्तान के 3 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 15 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि ऐसा करते हुए वो राशिद खान (10 मैचों में 14 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (6 मैचों में 13 विकेट) को एक साथ पछाड़कर नंबर-1 का पायदान हासिल करेंगे। टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ राशिद खान (अफगानिस्तान) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 14 विकेट भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 13 विकेट वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 12 विकेट अमजद जावेद (सयुंक्त अरब अमीरात) - 7 मैचों की 7 इनिंग में 12 विकेट हार्दिक पांड्या (भारत) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 12 विकेट गौरतलब है कि 28 वर्षीय वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका के नंबर-1 टी20I गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 81 मैचों की 79 इनिंग में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा 134 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो अब टी20 एशिया कप के इतिहास के भी नंबर-1 बॉलर बन पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानीदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।
You may also like
1 हफ्ते में 6-8 किलो वजन बढ़ाने का आसान तरीका: बस खाएं ये खास चीजें!
H-1B Visa Fees: एच1बी वीजा पर 1 लाख डॉलर फीस लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर उपजी चिंता, अर्थशास्त्री ने बताया अमेरिका में किन क्षेत्रों को होगा नुकसान
क्या सिगरेट छोड़ने से डायबिटीज़ ठीक हो जाएगी? धूम्रपान करने वालों को ये बात जाननी चाहिए
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
क्या आपको चाय पीने से पहले पानी पीने की आदत है? गलती करने से पहले ही सुधार लें