Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: सेदिकुल्लाह अटल- अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने खेली धमादेकार पारी, अफगानिस्तान ने हॉन्ग-कॉन्ग को दिया 189 रनों का लक्ष्य

Send Push
image

Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup 2025: सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) की शानदार पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने मंगलवार (9 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में हॉन्ग-कॉन्ग को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 26 रन के कुल स्कोर तक रहमानुल्लाह गुरबाज (8) औऱ इब्राहिम जादरान (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद अटल औऱ मोहम्मद नबी ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। नबी ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए। उनके पीछे गुलाबदिन नाइब (5) भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद अटल और उमरजई ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया।

अटल औऱ उमरजई ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। उमरजई ने 21 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के जड़े। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाया।

टॉप स्कोरर रहे अटल ने 52 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

Afghanistan finished on 188 after 20 overs! Is this too big a target for Hong Kong to chase? pic.twitter.com/SqDr2ZgEmc

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 9, 2025

हॉन्ग-कॉन्ग के लिए किंचित शाह और आयुष शुक्ला ने 2-2 विकेट, अतीक इकबाल और एहसान खान ने 1- 1 विकेट लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार है

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।

Also Read: LIVE Cricket Score

हॉन्ग-कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।

Loving Newspoint? Download the app now