आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर 2025 में कनाडा की टीम ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखकर क्रिकेट फैंस दंग रह गए हैं। आपनेअक्सर एकतरफ़ा मुकाबले तो देखे होंगे लेकिन इस अंडर-19 मैच में ऐसा एकतरफा मुकाबला देखने को मिला जो शायद ही आपको कभी देखने को मिले।कनाडा की अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना अंडर-19 को सिर्फ 5 गेंदों में वनडे मैच हरा दिया और ये नजारा देखकर हर कोई हैरान है।
रविवार (10 अगस्त) को जॉर्जिया में खेले गए इस अमेरिका क्वालीफायर के चौथे मैच में कनाडा अंडर-19 ने अर्जेंटीना अंडर-19 को 10 विकेट से हरा दिया और केवल पांच गेंदों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर ली। परमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (ग्राउंड 2) में, अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 19.4 ओवर में 23 रन पर ऑल आउट हो गई।
अर्जेंटीना कीपारी शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। सात बल्लेबाज़ बिना रन बनाए आउट हो गएऔर सात रन अतिरिक्त रनों के ज़रिए बने। कनाडा के तेज़ गेंदबाज़ जगमनदीप पॉल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में सात रन देकर छह विकेट लिए, जिसमें तीन मेडन भी शामिल थे।
इसके बाद 24 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कनाडा ने मैच जीतने में ज़रा भी देर नहीं लगाई। सलामी बल्लेबाज़ धर्म पटेल ने पारी की पहली गेंद पर एक रन लिया, जिसके बाद कप्तान युवराज समरा ने फ्रांज बूर की अगली चार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। बूर ने इस ओवर में तीन वाइड भी दीं, जिससे कनाडा ने 49.1 ओवर बिना इस्तेमाल किए और 295 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मैच को यूथ वनडे का दर्जा नहीं मिला था, लेकिन अगर येआधिकारिक यूथ वनडे होता, तो येबचे हुए ओवरों के हिसाब से सबसे तेज़ रन चेज़ के रिकॉर्ड को चुनौती देता। येरिकॉर्ड वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के नाम है, जिसने 2004 के अंडर-19 वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड के 22 रनों के लक्ष्य को 3.5 ओवर में हासिल कर लिया था।
You may also like
स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज लोहाघाट में लीगल एंड क्लीनिक की शुरुआत
धार्मिक आयोजनाें से समाज में जागृत होती है अध्यात्म और संस्कृति की चेतना: रविन्द्र पुरी
बारिश से चंडी पुल की एप्रोच रोड धंसी, डायवर्ट हुआ ट्रैफिक
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, अलर्ट जारी
शासकीय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लापरवाह कर्मचारियों पर हाेगी कार्रवाई : अजीत कुमार