
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चोर ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी औऱ नूर अहमद को अपना शिकार बनाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके साथ ही पटेल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में पांच बार चार विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहित शर्मा और लक्ष्मीपति बालाजी और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दिग्गजों ने 4-4 बार यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई की टीम 19.5 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें चेन्नई के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन औऱ आयुष म्हात्रे ने 30 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ईशान किशन ने 44 रन औऱ कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाए।
You may also like
अमेरिका में 4 करोड़ रुपये के आम नष्ट, भारत से पहुंची थी खेप, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे
'हम वो हिन्दू हैं जो गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं...', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक और विवादास्पद बयान; Video
भारत ने बांग्लादेश से इन सामानों के बंदरगाह से आयात पर लगाई ख़ास रोक
मारुति सुजुकी का नया 5-सीटर एसयूवी: क्या 7-सीटर की योजनाएं रद्द हुईं?
ISRO Chief V Narayanan Discusses EOS-09 Satellite Launch Setback