
Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुबई में होने वाले एशिया कप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह ने कुछ दिन पहले सिलेक्टर्स से बात की थी और उन्हें खेलने के लिए अपनी तत्परता के बारे में बताया।
पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी आगामी एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए 19 अगस्त को मुंबई में बैठक करेगी। बता दें कि एशिया कप यूएई में टी-20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, बुमराह ने सिलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वह एशिया कप में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते बैठक करेगी और इस पर चर्चा करेगी।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया था, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते। बुमराह ने सीरीज में हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मैच खेले थे। सीरीज में उन्होंने 119.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट हासिल किए थे।
SCARY FOR PAKISTAN Jasprit Bumrah informs selectors he is available to play in the Asia Cup. pic.twitter.com/yAlaZdg15z
mdash; Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) August 16, 2025एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है, बुमराह को लंबे स्पैल नहीं करने पड़ेंगे और टीम मैनेजमेंज अपने हिसाब से उनके लिए मैच चुन सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने आखिरी टेस्ट और एशिया कप की शुरूआत तक 40 दिन का अंतर है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबुमराह आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मैच 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच खेला था। उस मैच में बुमराह ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
You may also like
17 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मजेदार जोक्स: परीक्षा में फेल क्यों हुए?
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें।ˈ अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितना मिस करते हो?
इस पेड़ के फल फूल और तने सभी हैं हितकारीˈ कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल