Next Story
Newszop

टूट ही गई Cheteshwar Pujara की उम्मीदों की दीवार, अचानक से Indian Cricket से संन्यास लेने की कर दी घोषणा

Send Push
image

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने रविवार, 24 अगस्त को अचानक से एक सोशल मीडियापोस्ट साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें वहां कोई भी मौका नहीं मिल रहा था।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्याल लेना का ऐलान किया है। उन्होंने दो पेजों का एक इमोशन पोस्ट साझा करते हुए लिखा, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना - इसका वास्तव में क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना असंभव है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत अवश्य होता है, और अत्यंत कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!

गौरतलब है कि एक समय भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने देश के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जिसमें वो कुछ खास नहीं कर सके और पहली इनिंग में 14 रन और दूसरी इनिंग में सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुए थे।

इससे पहले भी वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिस कारण ही आखिरी में उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप करने का फैसला किया गया। वो दिन था और आज का दिन है, चेतेश्वर पुजारा को दोबारा टीम में कभी जगह नहीं मिल सकी। हालांकि इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने लंबे समय तक हार नहीं मानी और डोमेस्टिक मैचों में रन बनाकर टीम में वापसी की कोशिश औरउम्मीदकरते रहे, लेकिन अब चेतेश्वर की उम्मीदों की दीवार गिर गई है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

Wearing the Indian jersey, singing the anthem, and trying my best each time I stepped on the field - its impossible to put into words what it truly meant. But as they say, all good things must come to an end, and with immense gratitude I have decided to retire from all forms ofhellip; pic.twitter.com/p8yOd5tFyT

mdash; Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) August 24, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7,195 रन और 5 वनडे मैचों में 51 रन बनाए। चेतेश्वर देश के उन चुनिंदा 12 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले, यही वज़ह है हर भारतीय फैंस उन्हें हमेशा याद रखेगा।

Loving Newspoint? Download the app now