India vs Australia 1st T20I: भारत के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार (29 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान खास रिकॉर्ड्स बना दिए।सूर्यकुमार ने 24 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली,जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान दूसरा छक्का लगाते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, मुहम्मद वसीम, मार्टिन गुप्टिल और जोस बटलर ने ही यह कारनामा किया था।
सूर्यकुमार का यह रिकॉर्डबारिश से प्रभावित मुकाबले के 9.3 ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर आया।
टी-20 इंटनरेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के
205 रोहित शर्मा
187 मुहम्मद वसीम
173 मार्टिन गप्टिल
172 जोस बटलर
150 सूर्यकुमार यादव*
Suryakumar Yadav joins elite company! Becomes only the 2nd Indian after Rohit Sharma to smash 150 T20I sixes! pic.twitter.com/ZW30jnTZE4
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 29, 2025दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी
Also Read: LIVE Cricket Scoreसूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचे के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 86 पारी और 1649 गेंदों में अपने 150 छक्के पूरे किए थे। उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ वसीम ने किया है,जिन्होंने 66 पारी और 1543 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।
Milestone unlocked sixes and counting for Captain @surya_14kumar in T20Is Updates https://t.co/VE4FvHCa1u#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/wyLphOxwII
mdash; BCCI (@BCCI) October 29, 2025गौरतलब है कि यह मुकाबला बारिश के काऱण बेनतीजा रहा। भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला और 5 ओवर के खेल के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 18 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।
9.4 ओवर के बाद जब खेल रुका तो स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन था। इसके बाद लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया। सूर्यकुमार ने नाबाद 39 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट नाथन एलिस के खाते में आया।
You may also like

आजम खान को सीतापुर जेल से रिहा हुए महीना भर ही हुआ, एक नए मामले में आरोप हुए तय, मुसीबतें कम नहीं हो रहीं

पंजाब के 22 नशामुक्ति केंद्रों में फर्जीवाड़ा, चंडीगढ़ का डॉक्टर अमित बंसल रडार पर, सरकार ने जारी किए आदेश

पुतिन ने लॉन्च किया अंडरवॉटर परमाणु हथियार पोसाइडन, बैलिस्टिक मिसाइल से भी है खतरनाक, ले आएगा रेडियोएक्टिव सुनामी

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, कई जगह AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल, आंखों में जलन की भी शिकायत

राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर





