रोहित शर्मा ने 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन टीम के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। मुंबई इंडियंस ने एक खास वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित पत्नी रितिका के साथ केक काटते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने उनके चेहरे पर केक लगाया और पोलार्ड ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने बुधवार, 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर फ्रेंचाइज़ी ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित पत्नी रितिका सजदेह के साथ केक काटते हुए नजर आए।
केक काटने के बाद रितिका ने रोहित को गले लगाया और फिर पूरी टीम ने उनके चेहरे पर केक लगाया। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और अन्य खिलाड़ी इस पल को काफी एंजॉय करते दिखे। वहीं बल्लेबाज़ी कोच कीरोन पोलार्ड ने रोहित को गले लगाकर बधाई दी।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
वीडियो में रोहित सभी का धन्यवाद करते हुए हाथ जोड़कर प्रतिक्रिया देते नजर आए। बतौर कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई हैmdash;2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में।
टीम इंडिया के लिए भी रोहित का योगदान शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 4,301 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 273 मैचों में 11,168 रन उनके नाम हैं। टी20 इंटरनेशनल से उन्होंने 2024 में वेस्टइंडीज में खिताब जीतने के बाद संन्यास लिया था।
फिलहाल रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। शुरुआत में कुछ मुकाबलों में वे लय में नहीं दिखे, लेकिन इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जमाकर जोरदार वापसी की। लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में वे सिर्फ 12 रन ही बना सके थे, लेकिन आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
You may also like
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?
दोस्तों के साथ वीकेंड पार्टी के लिए बेहतरीन है हिमाचल का चालाल गांव, जन्नत जैसे नजारे...
जानिए वॉशरूम और बाथरूम में क्या अंतर है? 〥
Tiger Blocks Devotees' Path at Ranthambore Fort, Sparks Panic and Raises Safety Concerns
जालौन में नवविवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की खुदकुशी