
ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज़ के दौरान भारतीय क्रिकेटरों की एक दिलचस्प घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। एडिलेड में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को हाल ही में Uber राइड लेते हुए देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें ड्राइवर भारतीय क्रिकेटरों को देखकर पूरी तरह दंग रह गया।
वीडियो में दिख रहा है कि ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल कार की पिछली सीट पर बैठे हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा आगे की सीट पर ड्राइवर के बगल में नजर आ रहे हैं। ड्राइवर जैसे ही उन्हें पहचानता है, उसका चेहरा हैरानी से भर जाता है। वोकुछ क्षणों तक चुप रहता है और फिर मुस्कुराते हुए गाड़ी चलाने लगता है। ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों खिलाड़ी जब अपनी मंज़िल पर पहुंचे, तब ड्राइवर ने उनसे थोड़ी बातचीत भी की।
येवीडियो क्रिकेट फैंस के बीच खूब चर्चा में है। कई लोग इसे भारतीय खिलाड़ियों की सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव का उदाहरण बता रहे हैं। वहीं, कुछ फैंसमज़ाक में येभी कह रहे हैं कि शायद ड्राइवर को यकीन ही नहीं हुआ होगा कि उसकी कार में भारत के उभरते क्रिकेट सितारे बैठे हैं। हालांकि जायसवाल, जुरेल और कृष्णा वर्तमान में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।येहल्का-फुल्का किस्सा फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं रहा और ये मज़ेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Jaisu, Jurel and Prasidh in an Uber ride in Adelaide
You may also like
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी
मंच ने छठ महापर्व पर 200 वतियों में बांटा पूजन सामग्री
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
जिला कारागार में बड़ी संख्या में पहुंचीं बहनों ने किया बंदी भाइयाें का टीका
वाराणसी: भगवान चित्रगुप्त की जयंती काे कायस्थ समाज ने उत्साह के साथ मनाया, कलम दवात का पूजन