केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। पिछले साल तक लखनऊ टीम का हिस्सा रहे केएल राहुल ने मैच के बाद LSG मालिक संजीव गोयनका को बुरी तरह नजरअंदाज किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा भी हुई।
वहीं मैच के बाद ने लखनऊ फैन्स के लिए एक खास मैसेज शेयर किया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘लखनऊ में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है।’ एक तस्वीर में वह अपनी दिल्ली कैपिटल्स जर्सी के पीछे बल्ले से अपना नाम बताते हुए जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये रहा केएल राहुल का पोस्ट
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने एडन मार्करम (52) के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने अभिषेक पोरेल (51) और केएल राहुल (57*) के जोरदार पारी की मदद से 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए। मैच जीतने के बाद राहुल LSG के मालिक संजीव गोयनका से हाथ मिलाने के दौरान जल्दबाजी में दिखे। और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
यहां देखें घटना का वायरल वीडियो
बता दें कि पिछले सीजन एक मैच के दौरान लखनऊ की कप्तानी कर रहे केएल राहुल पर संजीव गोयनका काफी भड़के हुए नजर आए थे, जिसके बाद आईपीएल 2025 से पहले LSG ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। वहीं मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने दाएं हाथ के बल्लेबाज पर भरोसा दिखाया और अपनी टीम में शामिल किया।
You may also like
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम, परिवार वालों ने बताया उनके साथ क्या हुआ
Pahalgam Terror Attack: Muslim Nations Stand With India, Isolate Pakistan as Global Condemnation Mounts
Intel Job Cut 2025 : 21000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालेगी अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी इंटेल, दुनियाभर के कर्मचारियों पर असर
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न ♩
टाटा के इस Mutual Fund में पैसे लगाने वालों की लगी लॉटरी, मात्र एक लाख का निवेश बना 41 लाख रुपये, जानिए कैसे? ♩