भारतीय महिला टीम ने कल आईसीसी विमेंस विश्व कप 2025 का अपना चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर बोर्ड पर 330 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। परंतु जवाबी कार्रवाई में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैदान पर आए तो उन्होंने यह लक्ष्य 49 ओवरों में ही हासिल कर लिया। एलिसा हीली के सही नेतृत्व और उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी (142 रन) के चलते ऑस्ट्रेलिया ने यह अति आवश्यक मैच तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया अब पॉइंट्स टेबल के शिखर पर विराजमान है।
2. ICC Women’s World Cup 2025 : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कीं अहम बातेंभारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि बल्लेबाज़ी के दौरान भारतीय दल 30-40 रन और जोड़ने को देख सकता था। 43वें ओवर में 300 रनों का आँकड़ा छूने के बाद भारतीय टीम ने मात्र 30 रन बनाते हुए अपनी 6 विकेटें गँवा दीं और पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई। हरमन ने टीम कॉम्बिनेशन और अगले मैच से पहले प्लेइंग 11 में बदलाव से संबंधित बातों में कहा कि वे इस बात का फैसला टीम मीटिंग में अवश्य लेंगे।
3. ICC Women’s World Cup 2025 : आइए डालें पॉइंट्स टेबल पर एक नज़रभारतीय टीम ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर बोर्ड पर 330 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। परंतु जवाबी कार्रवाई में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैदान पर आए तो उन्होंने यह लक्ष्य 49 ओवरों में ही हासिल कर लिया। एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई दल ने शिखर प्राप्त कर लिया है, तो वहीं भारतीय दल फिलहाल तीसरे पायदान पर है। यदि भारतीय दल को टेबल पर टॉप चार में रहना है तो उन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपने अगले दो मुकाबले जीतने होंगे।
4. ‘बुरा ज़रूर लगता है पर मैं अपना ध्यान उन चीज़ों पर लगाता हूँ जो मेरे बस में हैं’ : अभिमन्यु ईश्वरनभारतीय डोमेस्टिक क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन 2013 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, परंतु उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने भारत के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं। ईश्वरन ने बातचीत के दौरान कहा कि “वह उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं जिन्हें वह नियंत्रित कर सकते हैं— और मेहनत करना, बेहतर ट्रेनिंग करना। उन्हें कभी-कभी बुरा ज़रूर महसूस होता है, लेकिन समाधान केवल सुधार करते रहना है। उनके लिए भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो उन्हें आगे बढ़ाती है।
5. आज हो सकता है दूसरे टेस्ट का निर्णायक दिनभारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आज निर्णायक और आखिरी दिन हो सकता है। वेस्टइंडीज को ‘फॉलो ऑन’ देने के बाद, दूसरी पारी में उन्होंने अच्छा संयम दिखाया है। वेस्टइंडीज फिलहाल 86 रनों से पीछे है और उनके पास 8 विकेटें भी हैं। इसलिए आज का यह दिन दोनों ही दलों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
6. वुमेंस वनडे क्रिकेट में भारत के नाम अनचाहा रिकॉर्डभारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम वुमेंस वनडे इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। रविवार, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने वुमेंस वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 331 रनों का विशाल स्कोर सफलतापूर्वक चेज़ किया, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। दुखद यह है कि, इस हार के साथ, भारत टॉप-5 सबसे बड़े रन चेज़ की इस सूची में हारने वाली टीम के तौर पर तीसरी बार शामिल हुआ है।
7. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने लगाई रनों की झड़ीपाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल पहले टेस्ट का पहला दिन खेला गया। यह मैच पाकिस्तान के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला गया। बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने स्टंप्स से पूर्व 313 रन पाँच विकेट के नुकसान पर बनाए। चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक बनाए।
8. बाबर और रिज़वान की टीम में वापसी!लंबे अंतराल के बाद, स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल होने के बाद, इन दोनों दिग्गजों ने पहले टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मज़बूती दी। प्रशंसकों को उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है।
You may also like
WBSSC 2025 Recruitment: ग्रुप सी और ग्रुप डी के 8477 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Health Tips- ज्यादा सोना हो सकता हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानिए कौनसी बीमारियां से हो सकते हैं ग्रस्त
हमास के पास अब कोई जीवित बंधक नहीं, शेष 13 लौट रहे घर: इजरायल
General Hacks- क्या पीतल और तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं, ऐसे चमकाएं इन्हें
भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज डील वैल्यू में 2025 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत का उछाल : रिपोर्ट