के बेहतरीन मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 33 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीत लिया।
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन बनाए। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए तूफानी शतक बनाया।
मार्श ने इस मैच में 64 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। मार्श ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेला और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उनकी यही पारी इस मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’ रही।
मिचेल मार्श के अलावा निकोलस पूरन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 56* रन का योगदान दिया। धुआंधार बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। एडन मार्करम ने 36 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 16* रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से अरशद खान और साई किशोर ने 1-1 विकेट लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हरायागुजरात टाइटंस ने इस मैच में 20 ओवर में 209 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। गुजरात टाइटंस की ओर से शाहरुख खान ने 57 रन की पारी खेली। वह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। शाहरुख खान ने इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की बहुमूल्य साझेदारी भी की।
शेरफेन रदरफोर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 38 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन का योगदान दिया। साई सुदर्शन इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 21 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आवेश खान और आयुष बडोनी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि विलियम ओ’रूर्क ने 3 विकेट हासिल किए।
Mahina toh May ka hai, par mausam Marsh ka 😉 pic.twitter.com/h3hJa7tPlJ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 22, 2025