में 9 मई के दिन का महामुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, लखनऊ को पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें, दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। रजत पाटीदार की टीम 11 मैचों में आठ जीत, 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और ऋषभ पंत की टीम 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आइए लखनऊ और बेंगलुरु के बीच आगामी मुकाबले से पहले उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।
LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्डआईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो LSG में और तीन में RCB ने जीत दर्ज की है।
मैच | 05 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 02 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 03 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है।
LSG vs RCB: आखिरी पांच मैचों का रिजल्टलखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रन से जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रन से जीत दर्ज की
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रन से जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रन से जीत दर्ज की
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11ः एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11ः जैकब बैथेल, विराट कोहली, रजत पाटादीर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एन्गिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा
You may also like
सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय
'अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!' : रिद्धि डोगरा
IPL 2025: RCB को बड़ा झटका! स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, इस बल्लेबाज ने मारा जैकपॉट..
उदयपुर में महिला वकील के परिवार से विवाद के चलते घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग, पुरानी रंजिश के कारण किया धमाका
PSL 2025 : पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों को अलविदा! ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी की नींद में खलल डाला